प्रदेश को बड़ी राहत, 200 टोसिलिजुमैब इंजेक्शन मिले

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 28, 2021

भोपाल : विलुप्त प्राय हो चुके टोसिलिजुमैब इंजेक्शनों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्था की है। प्रदेश के लिए 200 इंजेक्शन सिपला कंपनी से अरेंज किये है , इनमें से कुछ इंजेक्शन इंदौर को भी दिए गए हैं और इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जो इस बात की जांच करेगी की इंजेक्शन की जरूरत मरीज को वाकई है अथवा नहीं।


यानी पूरे मेडिकल ग्राउंड के आधार पर ही यह इंजेक्शन पात्र मरीज को ही लगवाए जाएंगे और कमेटी की अनुशंसा व क्लीनिकल रिपोर्ट के आधार पर चयनित मरीज को सिपला कंपनी इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी।