निगम द्वारा गंदगी फैलाने पर 10 हजार का स्पाॅट फाईन

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध समस्त झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी श्री दिलीपसिंह चैहान द्वारा झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान एमआर 10 चैराहे के पास श्रीनाथ मिल्क प्वाइंट द्वारा बोरिंग किये जाने के उपरांत सडक पर कीचड व गंदगी फैली पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र के सीएसआई व दरोगा को मौके पर बुलाया गया और स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

इस पर सीएसआई श्री राकेश डांगोरिया, सहायक सीएसआई श्री अनुराग द्विवेगी द्वारा कीचड व गंदगी फैलाने पर एमआर 10 चैराहे के पास श्रीनाथ मिल्क प्वाइंट के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करते हुए, राशि रूपये 10 हजार राशि वसुल किये गये।

related News