लोकसभा में मोदी सरकार के मंत्री पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, बोले ‘ आप ही दे दो सबको…’

Abhishek Singh
Published:

लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान अक्सर कई घटनाएं होती हैं, जो चर्चा का केंद्र बन जाती हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही एक दृश्य सामने आया, जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भड़क गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओम बिरला मेघवाल के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी।

मंत्रियों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ओम बिरला का कड़ा रुख

मंगलवार को शून्यकाल शुरू होने से पहले, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यसूची में विभिन्न मंत्रियों के नाम से दर्ज दस्तावेज पेश किए। इसे लेकर बिरला नाराज हो गए।

यूं बिगड़े ओम बिरला

उन्होंने कहा, “संसदीय कार्य मंत्री जी, यह सुनिश्चित करें कि जिन मंत्रियों का नाम सदन पटल पर हो, वे उपस्थित रहें। नहीं तो आप ही सभी के जवाब दें।” यह सुनकर अर्जुन राम मेघवाल असमंजस में पड़ गए, जबकि सदन में शोर मच गया। दरअसल, ओम बिरला कार्यसूची में शामिल मंत्रियों की गैरहाजिरी से नाराज थे।