कोरोना की चपेट में आए सपा सांसद आजम खान, जेल में 13 कैदी और हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 1, 2021
ajam khan

सीतापुर. उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बता दें पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले कोविड टेस्ट कराया था, इसमें आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है. आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है.