Luxury Lifestyle में अम्बानी को पछाड़ते हैं South के सितारे चिरंजीवी, महलों सा आलीशान है घर

Shivani Rathore
Published:

कभी मुंबई फिल्म जगत (Mumbai film industry) का भी हिस्सा रहे साउथ के सफलतम सितारों में शामिल अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) एक बार फिर से खबरों में बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अभिनेता चिरंजीवी इस बार अपने अभिनय और स्टारडम के लिए नहीं बल्कि अपनी लक्ज़री लाइफ स्टाइल से एक बार फिर देश दुनिया की सुर्ख़ियों में बने हुए है। एक्टर की शाही तौर-तरीकों की जिंदगी लगातार देश भर में खबरों में बनी हुई है।

Luxury Lifestyle में अम्बानी को पछाड़ते हैं South के सितारे चिरंजीवी, महलों सा आलीशान है घर

Also Read-हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं-सीएम शिवराज, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

मुकेश अम्बानी से हो रही तुलना

उल्लेखनीय है कि साऊथ के इस सफल सितारे की लक्जरी लाइफ स्टाइल की तुलना भारत के शीर्ष उद्योगपति और धनाढ्य मुकेश अम्बानी से की जा रही है। खबरों की माने तो साऊथ का ये सफलतम सितारा देश के जानेमाने रईस मुकेश अम्बानी से भी कहीं ज्यादा लक्जरी जीवन व्यतीत कर रहा है। गौरतलब है कि अभिनेता चिरंजीवी ने साऊथ में कई हिट सुपर हिट फ़िल्में दी हैं और इस स्टारडम से काफी बड़ी रकम उन्होंने अर्जित की है, यही कारण है की उनकी तुलना मुकेश अम्बानी से की जा रही है।

Luxury Lifestyle में अम्बानी को पछाड़ते हैं South के सितारे चिरंजीवी, महलों सा आलीशान है घर

Also Read-Indore के वाहन मालिकों की लगी लॉटरी, पेट्रोल हुआ ‘2 पैसे’ सस्ता, ख़ुशी से झूमे ‘भई लोग’ बोले ‘चलो राजबाड़े’

महलों जैसा है घर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साऊथ के सुपर स्टार अभिनेता चिरंजीवी एक आलिशान घर में रहते हैं। सूत्रों की माने तो साऊथ के इस सुपर स्टार का घर किसी राजा के महल से कम नहीं है। कहा यहां तक जा रहा है की अभिनेता चिरंजीवी का घर मुकेश अम्बानी के मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित सुप्रसिध्द घर ‘एंटीलिया’ से भी कहीं ज्यादा आलिशान है और बिलकुल किसी राजा के महल के समान है ।

Luxury Lifestyle में अम्बानी को पछाड़ते हैं South के सितारे चिरंजीवी, महलों सा आलीशान है घर