जल्द 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका, इस वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 12, 2021
covid 19 vaccine

भारत में इस हफ्ते एक और कोरोना वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि जाइडस कैडिला की वैक्सीन Zycov-d को भारतीय दवा नियामक इस हफ्ते मंजूरी दे सकता है। साथ ही बड़ों के साथ इसका ट्रायल बच्चों पर भी किया जा सकता है। जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है ऐसे में ये वैक्सीन काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकती है।

बता दे, कंपनी ने इस वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। साथ ही ट्रायल का डेटा भी (SEC) सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के सामने पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, SEC वैक्सीन के ट्रायल के डेटा का विश्लेषण करेगा और संतुष्ट होने पर इस वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल को अनुमति मिल सकती है। हालांकि वैक्सीन की सप्लाई कैसे होगी। इसको लेकर अभी भी कोई स्पष्ट प्लान नहीं है।

खबर के अनुसार एक अधिकारी ने इसको लेकर बताया है कि कंपनी ने आवेदन के समय जो डेटा दिया है उसका शुरुआती मूल्यांकन चल रहा है और हमने इसे आगे के विचार के लिए SEC को भेज दिया है। जल्द ही SEC की बैठक होगी, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रजेंटेशन देने के लिए कहा जाएगा। अगर SEC को कंपनी के फेज 3 के आंकड़े संतोषजनक लगते हैं, तो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी इसी हफ्ते दी जा सकती है।

अधिकारी के मुताबिक, अगर वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिलती है तो अगस्त-सितंबर तक वैक्सीन की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो ZyCov-D भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ पांचवां टीका होगा। बता दे, इन दिनों देश में कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक V वैक्सीन उपलब्ध हैं और सिप्ला कंपनी को मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन बनाने और उसका इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन ये वैक्सीन अभी देश में उपलब्ध नहीं है।