सोनू सूद की दरियादिली, अब गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल, कहा- शिक्षा पाना सभी का अधिकार है

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 29, 2023

Sonu Sood School In Bihar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और जरूरतमंद लोगों के मसीहा सोनू सूद आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं अभिनेता और उनकी टीम मिल कर आए दिन किसी न किसी जरूरतमंद की सहायता करते हुए नजर आते हैं। सोनू सूद ने एक कलाकार से ज्यादा लोगों की मदद करते हुए लोकप्रियता हासिल की है।

सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं उन्होंने कोरोना से लेकर अब तक कई लोगों की मदद की है। इलाज से लेकर शिक्षा तक सबकुछ सोनू सूद करते हुए नजर आते हैं। अब एक बार फिर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाई है। दरअसल, अभिनेता अब बिहार में कि स्कूल खोलना चाहते हैं।

बता दें कि उन्होंने जैसे ही 27 साल के इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो के बारे में सुना उन्होंने फौरन उनसे मुलाकात की। बीरेंद्र अपनी नौकरी छोड़कर 110 से ज्यादा बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है और आप एक स्कूल खोलने वाले हैं, जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा मिल सके सोनू सूद का कहना है कि बच्चों को शिक्षा देकर इस काबिल बनाए ताकि बड़े होकर उन्हें बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े।