इंदौर के नंबर वन सांसद को सोनू सूद, कैलाश खेर और ‘बिग बॉस’ ने दी बधाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 12, 2021

आईआईएम के प्रोफेसर द्वारा किए गए नेतृत्व क्षमता सर्वे में नंबर वन आने के बाद सांसद शंकर लालवानी को देश भर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सांसद लालवानी को मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर बधाई दी। सोनू सूद ने सांसद लालवानी से पलासिया के साथ इंदौर की विभिन्न जगहों का ज़िक्र किया जिस पर सांसद ने कहा कि उनका ऑफिस पलासिया पर ही है। सोनू सूद ने जल्द ही इंदौर आने की इच्छा जताई है।

वहीं, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर ने भी सांसद शंकर लालवानी को बधाई संदेश भेजा है। कैलाश खेर ने सांसद लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि वे जल्द इंदौर आना चाहते हैं।

सांसद को बधाई देने वालों में ‘बिग बॉस’ की आवाज़ विजय विक्रम भी शामिल है। ‘बिग बॉस’ के वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने आने अनूठे अंदाज़ में सांसद को उनके किए कामों के लिए सराहा है।

इससे पहले आईआईएम प्रोफेसर शुभमय डे और पीएमआईआर के डॉ दीपक जारौलिया द्वारा किए सर्वे में सांसद शंकर लालवानी लीडरशिप सर्वे में पहले नंबर पर रहे हैं।