सोनू ने शेयर किया शानदार ट्वीट, लड़की की मदद को लेकर दिया ये आश्वासन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 22, 2021

कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है, लेकिन इस बार सोनू सूद खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए है, बावजूद इसके वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। कल ही सोनू ने एक बड़ा ही पॉजिटिव ट्वीट किया था जोकि सभी के लिए इस दुःख के समय में अच्छा संदेश बना है, और आज एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से शानदार पोस्ट शेयर किया है।

सोनू ने आज भी अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि, ” मुट्ठी खोल के तो देख.. शायद उसमे किसी की जान बचाना लिखा हो” और आज ऐसे विषम परिस्थितयो में जब वे खुद पॉजिटिव है बावजूद इसके वो लोगों जो नद्द करने में पीछे नहीं हट रहे है, और रोजाना सोशल मिडिया के जरिये लोगो की मदद कर रहे है। आज एक बार फिर उनका ये अच्छा संदेश कई लोगों पर प्रभावशील साबित होगा।

आज ही एक लड़की ने अपने पिता के लिए वेंटिलेटर की जरुरत के लिए सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी थी, जिसके जवाब देते हुए सोनू ने कहा है कि “आपके पापा को कुछ नहीं होने देंगे 1 घंटे में वेंटीलेटर मिल जायेगा” इस तरह रोजाना सोनू कितने ही लोगों की मदद कर रहे है, और वाकई में उनकी ये बात उन्हें के रियल हीरो बनाती है।