दिल्ली वासियो के लिए सोनू की अपील, कहा- मत हारना हिम्मत…

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 30, 2021

कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आने वाले मसीहा एक्टर सोनू सूद निरंतर इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है, इस बार भी वे खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटे है, आये दिन उनकी मदद के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन इस बार सोनू सूद ने कोरोना से बेहाल दिल्ली की वर्तमान स्थिति पर एक ट्वीट किया है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के हालात सबसे बेहाल है, यहां संक्रमण की दर इतनी तेज़ी से बढ़ रही है कि अस्पतालों में जगह नहीं है, ऑक्सीजन की किल्ल्त भी काफी है और इस स्थिति को देखते हुए, सोनू ने अपने ट्वीट के जरिये बेबसी को जाहिर किया है, उन्होंने लिखा है कि ‘दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल, लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना’

दिल्ली वासियो के लिए सोनू की अपील, कहा- मत हारना हिम्मत...

बीते दिन सोनू सूद ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो के जरिये कोरोना से मरने वालों के बच्चो के भविष्य के बारे में देश की सरकार और संगठनों से अपील कर रहे है। आए दिन सोनू किसी न किसी की मदद करते आ रहे है, और अभी हालही में सोनू ने अपनी मदद करने के बाद वाली फीलिंग को जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था।