पुत्र मोह छोड़कर कांग्रेस के बारे में सोचे सोनिया गांधी : भूपेंद्र सिंह

Mohit
Published on:

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश सरकार के नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

भारत सरकार की स्ट्रीट वेंडर योजना है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने देश में रिकॉर्ड बनाया है। एक लाख 15 हजार करोड़ स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए स्वीकृत की हैं। इस कार्यक्रम का सभी नगरीय निकाय स्थानो पर कार्यक्रम सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम 9 सितंबर को 10ः30 बजे होगा।

इसके अलावा मंत्री सिंह ने उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव एक तरफा है बीजेपी सभी 27 सीटों पर चुनाव जीतेगी। चुनाव में जब मुकाबला होता है जब सामने कोई हो। लेकिन 27 सीटों में कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई लोकप्रिय चेहरा नेतृत्व के लिए नहीं है। उपचुनाव में के लिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।

इन 5 महीनों में सीएम शिवराज ने जो काम किया है वह रिकॉर्ड है। इसके साथ ही कांग्रेस की अंतरीम अध्यक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के 9 नेताओं ने सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा है, की वो पुत्र मोह छोड़कर कांग्रेस के बारे में सोचे। जैसा हम लोगों को डायनासोर को इतिहास के पन्नों में देखना पड़ता है, उसी तरह कांग्रेस को भी इतिहास के पन्नों में देखना पड़ेगा।