Sonia Gandhi Net Worth : सवा किलो सोना, 88 किलो चांदी, इटली में घर, जानें कितनी अमीर है सोनिया गांधी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 7, 2026
Sonia Gandhi Net Worth

Sonia Gandhi Net Worth : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और रायबरेली से पूर्व सांसद सोनिया गांधी की संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. राजनीति के शीर्ष पर रहने के बावजूद उनकी जीवनशैली और संपत्ति के विवरण कई बार लोगों को चौंकाते हैं. साल 2024 में दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सोनिया गांधी की कुल संपत्ति 12.53 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें नकद, बैंक जमा, गहने और अचल संपत्ति सभी शामिल हैं.

सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि करोड़ों की नेटवर्थ होने के बाद भी सोनिया गांधी के नाम पर भारत में न तो अपना कोई निजी घर है और न ही कोई कार. वे दिल्ली में सरकारी आवास में रहती हैं और यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल वाली सरकारी या पार्टी की गाड़ियों का इस्तेमाल करती हैं. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा वित्तीय निवेश और पुश्तैनी जायदाद के रूप में है.

करोड़ों के गहने और इटली में घर

हलफनामे के अनुसार, सोनिया गांधी के पास कीमती धातुओं का अच्छा खासा भंडार है. उनके पास करीब 1.07 करोड़ रुपये के गहने हैं. इसमें लगभग 1.267 किलोग्राम सोना और चौंकाने वाले आंकड़े के रूप में 88 किलोग्राम चांदी शामिल है. ये गहने उनकी निजी संपत्ति का एक अहम हिस्सा हैं.

भारत में घर न होने के बावजूद, सोनिया गांधी के पास इटली में एक आवासीय संपत्ति है. यह संपत्ति उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है. इसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 26.83 लाख रुपये आंकी गई है. हालांकि भारतीय रीयल एस्टेट के मुकाबले यह कीमत कम लग सकती है, लेकिन यह उनकी अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है.

दिल्ली में कृषि भूमि और निवेश

अचल संपत्ति के मामले में सोनिया गांधी का भारत में निवेश मुख्य रूप से जमीन में है. उनके पास नई दिल्ली के डेरा मंडी गांव में कृषि भूमि है. हलफनामे में इस जमीन की कीमत लगभग 5.88 करोड़ रुपये बताई गई है. यह उनकी भारत स्थित सबसे बड़ी अचल संपत्ति मानी जाती है.

इसके अलावा, उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया वित्तीय निवेश हैं. उनकी संपत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बैंक जमा, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड्स में लगा हुआ है. ये सुरक्षित निवेश उन्हें नियमित रिटर्न देते हैं. इसके साथ ही, उन्हें अपनी लिखी किताबों से मिलने वाली रॉयल्टी से भी आय प्राप्त होती है. उनके पास नकद और बैंक बैलेंस के रूप में लगभग 90 हजार रुपये की राशि उपलब्ध रहती है.

10 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति?

सोनिया गांधी की संपत्ति में पिछले एक दशक में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2014 में उनकी घोषित संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये थी. दस साल बाद, 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 12.53 करोड़ रुपये हो गया है. यह वृद्धि उनके निवेशों पर मिलने वाले रिटर्न और संपत्ति के बाजार मूल्य में हुए इजाफे को दर्शाती है.