समाजसेवी सेवा भारती सहयोगी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों को दिया 1.5 लाख का सहयोग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 2, 2020

आज दिनांक 2 दिसंबर को सैनिक कल्याण कार्यालय, इंदौर पर समाजसेवी सेवा भारती सहयोगी, सदस्य रीता मित्रा द्वारा अपने स्वर्गीय पति स्वर्गीय अशीम मित्रा की स्मृति में शाहिद सैनिकों की वीर पत्नियों हेतु 1.5 लाख का सहयोग सैनिक कल्याण कार्यालय में दिया गया।

रीता मित्रा द्वारा निरंतर कई वर्षों से अभावग्रस्त परिवारों में होने वाली मृत्यु पर क्रियाकर्म की समस्त व्यवस्था एवं दाह संस्कार किये जा रहे है। एम वाय अस्पताल इन्दौर में कैंसर की लास्ट स्टेज पर होने वाले रोगियों की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति में भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में  सेवानिवृत्त कर्नल मनोज बर्मन, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, शैलेन्द्र महाजन, माननीय संघचालक, इन्दौर विभाग, अशोक कुमार अधिकारी, इन्दौर विभाग सह सेवा प्रमुख, अर्जित नीमा, सेवा भारती, इन्दौर की उपस्थिति मे कर्नल के.एस. सिरोही, जिला अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, इन्दौर चेक राशि दि गई।