Indore जिलें में अबतक सवा 45 इंच हुई बरसात

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 12, 2022

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 242.8 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1148.7 मिलीमीटर (सवा 45 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 905.9 मिलीमीटर (साढ़े 35 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1266.8 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 1050 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1091.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1331 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 1003.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 901.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 849.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 842.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 1025.2 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 910.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।