नदी में तैरती कार के अंदर मिले प्रेमी युगल के कंकाल, 5 महीने पहले घर से भागे थे दोनों, जानिए पूरा मामला

Author Picture
By Sandeep SharmaPublished On: June 19, 2024

मंगलवार को चंबल में क्षेत्र एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, कुवारी नदी में तैरती कार में प्रेमी युगल के कंकाल मिले। स्थानिय लोगो को पता चला तो पुलिस प्रशासन को सुचना दि गई घटना चंबल क्षेत्र के गोपी गांव के पास हुई। पुलिस दल मौक पर उपस्थित हुआ और कार में मृतको को बहार निकाला गया अवशेषों की पहचान छत्तापुरा के नीरज जाटव और उसके प्रेमी मिथिलेश के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौड़ के द्वारा बताया गया है कि नीरज और मिथिलेश एक.दूसरे से प्यार करते थे और पांच महीने पहले भाग गए थे। परिवार वालों ने मिथिलेश कि फरवरी में अंबाह थाने में गुमशुदगी के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ समय पहले हि नीरज ने एक कार खरीदी थी। फरवरी से ही नीरज और उसकी कार दोनों ही गायब थे। पुलिस ने मृतको को देख बताया कि इनकी हत्या कि गई और शव बुरी तरह से सड़ गये है। धर्मेंद्र गौड़ ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। आगे की जांच में पुलिस ने पुष्टि की कि कंकाल नीरज और मिथिलेश के हैं, जो पास के ही गांव के रहने वाले थे। शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।