
Sitare Zameen par : आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वें दिन बड़ी छलांग लगाई है। मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और इसी के साथ इसने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यह फिल्म ना सिर्फ दर्शकों के दिलों को छू रही है, बल्कि नए रिकॉर्ड्स भी बना रही है।
आमिर खान का कमबैक बना हिट

‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। लेकिन ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ उनकी वापसी जबरदस्त साबित हुई। फिल्म की कहानी, निर्देशन और असली कलाकारों के साथ की गई मेहनत को लेकर आमिर को खूब सराहना मिल रही है। उनका अभिनय और किरदार में पूरी तरह डूब जाना एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गया है।
लगातार बनी हुई है कमाई की रफ्तार
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ₹10.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यह आंकड़ा दोगुना हो गया और तीसरे दिन फिल्म ने ₹27.25 करोड़ की कमाई की। पहले हफ्ते का टोटल ₹88.9 करोड़ रहा।
अब 19वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने ₹1.58 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन ₹151.63 करोड़ पहुंच चुका है। यह आंकड़ा इस साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में इसे शामिल कर देता है।
नई रिलीज़ फिल्मों के लिए बना चुनौती
‘सितारे ज़मीन पर’ का प्रदर्शन नई रिलीज़ फिल्मों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। वीकडेज़ में भी इसकी पॉपुलैरिटी बनी हुई है, जो बताता है कि दर्शकों के बीच आमिर खान का क्रेज अभी भी कायम है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही तो फिल्म जल्द ही 175 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है।