सांई बाबा की प्रभातफेरी में गायकों ने बांधा समा, भजनों पर झूमे भक्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2024

इन्दौर 26 मार्च। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित सांई बाबा महोत्सव के तहत निकाली जाने वाली दुसरी प्रभातफेरी हवा बंगला स्थित सूर्यदेव नगर से निकाली गई। प्रभातफेरी आयोजक गोपाल शर्मा एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सूर्यदेश्री केंद्रीय सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित सांई बाबा महोत्सव के तहत निकाव नगर से प्रारंभ प्रभातफेरी को विभिन्न कालोनियों और मोहल्ला में निकाला गया जहां सभी क्षेत्रवासियों को रामनवमी पर निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया गया। रहवासियों ने बाबा की पालकी की अगवानी में अपने घरों के बाहर रंगोली व दीप भी रोशन किए। भजन गायकों ने अपने भजनों की प्रस्तुति से मार्ग में सभी भक्तों को खूब थिरकाया। समापन पर आरती के बाद प्रसादी भी वितरित की गई। प्रभातफेरी में आलोक खादीवाला, समीर जोशी, अशोक गायकवाड़, प्रदीप यादव, विनीता पाठक, सहित हजारों सांई भक्त उपस्थित थे।

श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव 24 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पूरे शहर में 24 दिनों तक 24 स्थानों से बाबा की प्रभातफेरी सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक निकाली जाएगी। बुधवार को अमृत धाम द्वार नेहरू नगर से प्रभातफेरी सुनील भरतरी खंडागले के निवास स्थान से निकाली जाएगी।