उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर लगा रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2021

महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री पर प्लेबैक सिंगर रेणु शर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाया है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय पंडितराव मुंडे पर रेप एवं ब्लैकमेलिंग जैसी बेहद ही संगीन आरोप लगाते हुए, उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ रेणु ने पुलिस पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है।

ट्विटर पर शेयर की शिकायत की कॉपी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गायिका रेणु शर्मा ने मंत्री मुंडे पर की गयी शिकायत की कॉपी भी शेयर की है, जिस में उन्होंने मंत्री पर बलात्कार और ब्लैकमेल जैसे गंभीर आरोप लागए है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह बात भी शेयर की है कि पुलिस एनसीपी नेता के खिलाफ उनकी शिकायत ही स्वीकार नहीं कर रही है।

उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर लगा रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

रेनू ने बताया अपनी जान को खतरा
रेनू शर्मा ने मुंबई पुलिस पर ऊँगली उठाई है, साथ ही उन्होंने ट्विटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता और पूर्व महामंत्री देवेंद्र फड़नवीस और पीएम नरेंद्र मोदी को करते हुए कहा है कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर मुंडे के खिलाफ उनकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए मदद की गुहार भी लगाई है।