मतदान जागरूकता हेतु इंदौर जिले के हातोद में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Shivani Rathore
Published:

इंदौर 29 मार्च, 2024। इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक लगातार जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। और जहां मतदान की बात आती है वहां युवा वर्ग इसमें अपनी एक अलग भूमिका निभाता है। इसी के तहत इंदौर जिले के हातोद में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर मतदान की शपथ ली।