सुशांत सिंह के रिश्तेदार समेत दो पर चली गोली, एक की हालत नाजुक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 30, 2021
sushant singh rajput

हाल ही में बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि बिहार के सहरसा जिले से है जहां बेख़ौफ अपराधियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, आरोपियों ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई और यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को गोली से भून दिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। वाही इस घटना से के की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

बिहार के सहरसा में सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार समेत दो को मारी गोली

जानकारी के अनुसारं, यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में यामाहा मोटरसाइकिल का शो रूम है। उन्हें शनिवार को गोली मार दी गई जिसमें शो रूम मालिक राज कुमार सिंह सहित उनके सहयोगी हसन अली घायल हो गए। जिसके बाद अब राजकुमार के सहयोगी की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।

कहा जा रहा है कि आज भी वहीं जाने के दौरान बैजनाथपुर चौक से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी ओवर टेक कर के गोलीबारी की और दोनों को जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई है। इन दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि नीतीश कुमार के शासन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है।