MP में दिल दहला देने वाली घटना, पति-पत्नी ने 3 बच्चों के साथ लगाई फांसी

Shivani Rathore
Published:

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में पत्नी-पत्नी के साथ तीन बच्चे भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच करना शुरू कर दी है।

फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह घटना एमपी के अलीराजपुर जिले के पास स्थित राउड़ी गांव की है। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं दूसरी ओर जांच में जुटी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शवों को फंदे से उतार कर नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने जांच के दौरान मृतकों की पहचान राकेश, उसकी पत्नी ललिता, पुत्री लक्ष्मी, पुत्र अक्षय और प्रकाश के रूप में की है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। साथ ही परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।