कोरोना पर शिवराज का बयान- MP में घटा पॉजिटिविटी रेट, नियंत्रण में मिली सफलता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 16, 2021

भोपाल : प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में हम सफल रहे हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट 24 पर्सेंट के ऊपर पहुंच गया था कल घटकर 10.68 पर्सेंट नीचे आ गया। कुछ जिले 5 प्रतिशत के अंदर आ गए हैं। वहीँ लगातार पॉजिटिव केस की संख्या कम होती जा रही है।

आंकड़े की बात की जाए तो कल 7106 नये पॉजिटिव केस आये, और 12 हजार 345 स्वस्थ होकर गए। वहीं नए केस आने में और स्वस्थ होकर घर जाने में 5 हजार का अंतर है, जो एक सुखद संकेत है।अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हैं बिस्तर, ऑक्सीजन की कोई समस्याएं नहीं है।

जनता और विशेषकर ग्रामीण बहनों और भाइयों से निवेदन है, किल कोरोना अभियान गांव-गांव में चल रहा है हमारे सर्वे की टीम प्रत्येक घर जा रही है। अगर सर्दी, जुकाम,बुखार,खांसी हो तो कृपया कर छुपाना नहीं तत्काल बताएं ताकि दवाई का किट दिया जा सके, टेस्ट हो सके, और तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके।

ना बताने में रोग घातक हो जाता है और इसलिए मेरा निवेदन है इलाज के लिए कई योजनाएं हैं हमारी । निशुल्क इलाज किया जा रहा है विशेषकर गरीब, निम्न मध्यम और मध्यमवर्गीय बहनों और भाइयों का। मुख्यमंत्री कोविड केयर योजना भी है, इसलिए घबराना नहीं है। अगर जरा भी संदेह हो सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी तो तुरंत बताएं ताकि टेस्ट हो सके और तत्काल इलाज प्रारंभ किया जा सके ।