स्वामित्व योजना पर शिवराज सिंह का बयान, कहा – हमारे संस्कार हैं जनता के सामने झुकना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 11, 2020
Shivraj singh indore

भोपाल: स्वामित्व योजना को लेकर सीएम शिवराज का बयान। बयान में उन्होंने ने कहा स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को सीधा लाभ होगा, परिवार बैंक से कागजी गारंटी पर लोन भी ले सकेंगे। हमने कोरोना काल मे तेज गति से निर्माण का काम किया, अब गांवों में विकास की गंगा बहेगी। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया , हम जन विकास के काम करते हैं तो हम ओर टिप्पणी करते हैं। शिवराज के घुटने पर आने वाले कांग्रेस के आरोप ओर कहा- हमारे संस्कार हैं जनता के सामने झुकना और कांग्रेस का काम है कुचलना, यह संस्कारों की बात है। जो कह रहे हैं कि शिवराज घुटने पर हैं उन्हें बताना चाहता हूं, अब में हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर जनता को प्रणाम करूंगा। कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया तो विकास की बात कैसे करेंगे।