कल अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे सीएम शिवराज, जैत के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 15, 2020
cm shivraj

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जैत का दौरा करेंगे. वे सीहोर जिले के जैत के दौरे के लिए सोमवार सुबह 10 बजे भोपाल से अपने हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे. भोपाल से हवाई यात्रा के माध्यम से वे सुबह 10:20 बजे सीहोर जिले के जैत पहुंचेंगे.


बता दें कि मुख़्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तहसील बुदनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जैत में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. यहां कुछ घंटे बिताने के बाद सीएम शिवराज दोपहर 2:40 बजे पुनः भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर 3 बजे शिवराज सिंह चौहान भोपाल आ जाएंगे. साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार रात को ही शिवराज सिंह हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए रवाना हो जाएंगे.