शरद पवार मुझसे खुश नहीं थे, मनाने के लिए देशमुख ने मांगे थे 2 करोड़ रुपये : सचिन वझे

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका लाने वाले सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट मिला था, और उस समय महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख ने मुझे यह टारगेट दिया था, लेकिन इस मामले में अब सचिन वझे ने शरद पवार का भी नाम ले लिया है और कहा है कि अनिल देशमुख ने शरद पवार को मनाने के लिए 2 करोड़ की रकम मांगी थी. जिसे दे पाने से इनकार करने के बाद मुंबई के कॉरपोरेट्स को निशाना बनाने की तैयारी कर ली गई थी

सचिन वझे ने कोर्ट को दिए लेटर में लिखा है कि मैंने 6 जून 2020 को दोबारा ड्यूटी जॉइन की थी. मेरी ड्यूटी की ज्वॉइनिंग से शरद पवार खुश नहीं थे. ऐसे में शरद पवार ने मुझे दोबारा सस्पेंड करने के लिए कहा. ये बात मुझे खुद अनिल देशमुख ने बताई थी. उन्होंने मुझसे पवार साहब को मनाने के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन इतनी बड़ी रकम देना मेरे लिए मुमकिन नहीं था.