शाजापुर में बीती रात को शाम को प्रभु श्री राम की फेरी निकाली जा रही थी। रैली के दौरान मोती मस्जिद के पास श्री राम फेरी को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की थी। बता दें फेरी में 25-30 युवक और बच्चे शामिल भी थे। तभी वहां पर अचानक असामाजिक लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया, ऐसे में भगदड़ की स्थिति बन गई और इस घटना में एक युवक घायल भी हुआ है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना में अब 30 से ज्यादा आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। तनाव किंतु पूर्ण नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है और अल्पसंख्यक क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है। बताया जा रहा है हिंदू कार्यकर्ता आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इसके अलावा पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। बता दें शाजापुर के मगरिया, लालपुर, काछीवाडा में 144 लागू कर दी गई है।
पथराव के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फरियादी मोहित राठौर की शिकायत पर 24 नामजद आरोपी सहित अज्ञात 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है