मालवा-निमाड़ में बिजली की सात फीसदी ज्यादा आपूर्ति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 19, 2021

इंदौर : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक पिछले वर्ष के मुकाबले करीब सात फीसदी ज्यादा बिजली आपूर्ति की है। बीते चौबीस घंटों में ही विद्युत कंपनी ने 9 करोड़ 36 लाख यूनिट की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति की है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र के सभी 15 जिलों में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति की जा रही है।

अप्रैल से अभी तक जारी वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 1982 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की है, गत वर्ष यह 18 जनवरी तक 1856 करोड़ यूनिट थी। इस तरह लगभग सात फीसदी बिजली ज्यादा वितरित की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि अभी इंदौर, धार, उज्जैन जिलों में प्रतिदिन 1-1 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का वितरण हो रहा है। इसी तरह खऱगोन जिले में 97 लाख, देवास में 85 लाख, रतलाम जिले में 73 लाख यूनिट बिजली का वितरण पिछले 24 घंटे के दौरान किया गया। इस तरह एक दिन में कुल 9 करोड़ 36 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई।

दो वरिष्ठ अधिकारी कर रहे मानिटरिंग
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया का आपूर्ति के लिए कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता प्रभारी अधिकारी के बतौर तैनात है। वहीं आपूर्ति के संबंध में 500 उपभोक्ताओं को फोन कर फीडबैक लेने के कार्य की उच्च स्तरीय मानिटरिंग का दायित्व निर्वहन मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर कर रहे है।