सेल्फी ने ली महिला की जान, बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही और पानी में बह गई मां, खौफनाक वीडियो वायरल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 16, 2023

Video Viral : देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सभी जगह के हालात काफी ज्यादा बेकार है। लोगों को अपने घर छोड़कर पलायन तक करना पड़ गया है।

ऐसी गंभीर स्थिति में ऐसे लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। आए दिन ऐसे कई मामले आ रहे हैं जिसमें सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान जा रही है। अभी ताजा मामला ऐसा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वीडियो लेने का जुनून बहू के सर पर चढ़ा है।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बेटी मम्मी मम्मी चिल्लाती है और तेज बहाव में मम्मी बह जाती है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। प्रशासन द्वारा लाख चेतावनी देने के बावजूद भी लोग पानी वाली जगह फोटो लेने से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहे हैं और आए दिन इस तरह की घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं।

वीडियो मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड का बताया जा रहा है। वीडियो इतना ज्यादा खौफनाक है कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए किस तरह से महिला देखते ही देखते फोटो के चक्कर में अपनी जान गवा देती है और बेटी और सब लोग देखते रह जाते हैं।