कंप्यूटर बाबा की दूसरी ज़मानत आवेदन अर्ज़ी भी ख़ारिज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 17, 2020

इंदौर। सोमवार यानी कल कंप्यूटर बाबा को जे.एम.एफ.सी. न्यायालय ने थाना एरोड्रम में अपरान्ह से मंगलवार यानी आज तक का पुलिस रिमाण्ड दिया गया था।
वही, थाना एरोड्रम ने बाबा को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहाँ से बाबा को दिनांक 28 नवम्बर 2020 तक एम.पी. सिंग साहब के न्यायालय से न्यायीक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


अभियोजन अधिकारी अकरम शेख़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबा की ओर से आज भी एम.पी. सिंग साहब के न्यायालय में द्वितीय जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो निरस्त किया गया।