कमलनाथ के बिगड़े बोल को लेकर इंदौर में मौन धरने पर बैठे सिंधिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 19, 2020

इंदौर : शिवराज कैबिनेट में मंत्री इमरती देवी पर मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है। आपको बता दे कि कांग्रेस को छोड़कर BJP में शामिल हुए दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आज कमलनाथ के बयान के खिलाफ इंदौर में मौन धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सासंद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय, सहित प्रदेश, नगर,मंडल के कार्यकर्ता भी मौन उपवास पर बैठे है।

गौरतलब है कि कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था. इसके बाद से ही चुनावी समय में बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है। इतना ही नहीं इस बयां को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने कमलनाथ के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वहीं, इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश भर में मौन व्रत पर है। जानकारी के मुताबिक भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौन व्रत पर हैं। दूसरी तरफ, प्रदेश भर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौन व्रत पर चले गए हैं।

चुनाव आयोग पहुंचा मामला
कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत भी कर चुकी है। बीजेपी चुनाव आयोग से मांग कर रही है कि इस टिप्पणी के बाद कमलनाथ के प्रचार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए।