सितंबर में भी बंद रहेंगे स्कूल, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद राज्य शासन लेगा निर्णय

Mohit
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है। यह फैसला केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद लिया जाएगा। अभी 31 जुलाई तक बंद रखने के आदेश हैं।

ऐसे में जल्द ही नए आदेश जारी होने की उम्मीद है। इधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54421 तक पहुंच गई है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1292 नए केस सामने आए। अब तक 41231 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 1246 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 11944 हो गए हैं।