दिल्ली में दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को किया राहत शिविर में शिफ्ट

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 16, 2023

राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर तो घट रहा है। लेकिन कई जगहों पर पानी अभी भरा हुआ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। यह राहत शिविर स्कूलों में खोले गए हैं। जिसकी वजह से दिल्ली के सभी स्कूल दो दिन यानी 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने यह निर्देश जारी किया है।

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, साउथ ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट ओर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल 16 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे। बुधवार से सारे स्कूल अपने सामान्य रूप से कार्य करेंगे।