स्कूली विद्यार्थियों ने घर पर किया सूर्य नमस्कार, सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 12, 2022

भोपाल : आज बुधवार को देश भर में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। बता दें कि सन 1984 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षाओं एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है।

इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सकें। इस दिन सभी स्कूलों में सूर्यनमस्कार करवाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से सभी को घर पर रहकर ही सूर्यनमस्कार करने का आह्वाहन किया गया था। जिसके बाद सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और परिवारजनों ने घर पर रहकर ही सूर्यनमस्कार किया।

जिसका वीडियों सभी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। ये वीडियो SuryaNamaskarInMP का हैशटेग युस करते हुए अपलोड करना था। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस पर प्रतिवर्ष सूर्य नमस्कार और योग का आयोजन होता है। कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण इस वर्ष सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन नहीं किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने भी घर पर ही रहकर सूर्यनमस्कार किया जिसका एक वीडियों सामने आया है।