School Reopening : आज से दिल्ली में खुले स्कूल, राज्यों में कोरोना की ये है स्थिति

Ayushi
Published:

School Reopening : कोरोना के चलते डेढ़ साल से बंद पड़े सभी स्कूल आज से खोल दिए गए हैं। वापस से धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। दिल्ली में भी स्कूल खुल चुके है। यहां नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल भी खुल गए है। ऐसे में इससे ऊपर की क्लासेज पहले से लगाई जा रही थी। इन सबके चलते भी ऑनलाइन क्लास चालू रहेगी।

School Reopening : आज से दिल्ली में खुले स्कूल, राज्यों में कोरोना की ये है स्थिति

ऐसे में जिन भी छात्रों को घर से स्कूल आने की परमिशन नहीं है वो घर से पढ़ाई कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं और सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी स्कूलों में इनका पालन हो। सुबह से स्टाफ और बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

School Reopening : आज से दिल्ली में खुले स्कूल, राज्यों में कोरोना की ये है स्थितिSchool Reopening : आज से दिल्ली में खुले स्कूल, राज्यों में कोरोना की ये है स्थितिSchool Reopening : आज से दिल्ली में खुले स्कूल, राज्यों में कोरोना की ये है स्थिति