School Reopen: इन राज्यों में स्कूल खोलने की हो रही तैयारी, अगले हफ्ते से हो सकते है ओपन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 9, 2021

देश में कोरोना वायरस का कहर धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। लेकिन अब डेल्टा का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में एक बार फिर सख्ती की जा सकती है लेकिन इस बीच स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संक्रमण की कमी को देखते हुए कई प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश स्कूलों को खोलने पर विचार कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि किन राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है –

उत्तराखंड –

आपको बता दे, उत्‍तराखंड सरकार ने 12 जुलाई से कक्षा 1 से 12 तक के सारे स्‍कूल खोलने का फैसला क‍िया है। लेकिन छात्रों के आने पर रोक होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि सिर्फ शिक्षक और स्‍टाफ ही स्‍कूल आएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी।

बिहार –

बिहार में 10वीं कक्षा से ऊपर के स्‍कूल, कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। ऐसे में अभी 50 फीसद छात्रों हो ही बुलाया जाएगा। वहीं बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाएंगे।

महाराष्ट्र –

जानकरी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने जिन क्षेत्रों में कोविड के केस नहीं आए हैं। वहां परिजनों की सहमति से कक्षा 8 से 12 तक के कक्षाएं शुरू करना का निर्णय लिया है। हालांकि कोरोना मुक्त जोन कैस से हैं, कहां स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर फैसला एक समिति करेगी।

आंध्रप्रदेश –

इसके आलावा आंध्र प्रदेश की सरकार ने 16 अगस्‍त से स्‍कूल खोलने का फैसला लिया है। वहीं 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

राजस्थान –

राजस्थान में स्कूल खोल दिए गए हैं और नए सत्र के लिए प्रवेश लिए जा रहे हैं। हालांकि छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई है।