School Reopen News: सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, 5 अगस्त से स्कूल जाएंगे 9वीं, 10वीं के छात्र

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 2, 2021
MP News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 11वीं एवं 12वीं के बाद अब 9वीं एवं 10वीं की कक्षा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर अब स्कूलों में तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी। ऐसे में छात्रों को सप्ताह में 2 दिन स्कूल जाना होगा। इसको लेकर सीएम शिवराज ने विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया है। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

आपको बता दे,9वीं और 10वीं की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन लगेंगी। कक्षाओं का संचालन कोविड नियमों के तहत जाएगा। साथ ही सभी प्राचार्यों को आदेश दिए हैं कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन करें। ऐसे में इस दौरान ऑनलाइन क्लास भी पहले की तरह चलती रहेंगी। इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 26 जुलाई से संचालित की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार, 9वीं के स्टूडेंट्स को फिलहाल शनिवार के दिन स्कूल जाना होगा, जबकि 10वीं के स्टूडेंट बुधवार को स्कूल जा सकेंगे। दरअसल, मंगलवार और शुक्रवार को पहले से ही कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स स्कूल जा रहे हैं जबकि सोमवार और गुरुवार को कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स स्कूल जा रहे हैं। इन सभी स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स को अभिवावकों की अनुमति अनिवार्य है।