School Holidays: जिला प्रशासन ने किया अवकाश का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगी अब स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 5, 2024

नए साल पर देश के उत्तर भारत में मौसम ने अपना मिज़ाज़ बदला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राज्यों में बारिश का आगमन हो चूका है। जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में एक बार फिर से सर्दी ने राज्यों में दस्तक दे दी है। इसकी वजह से शहरों में घना कोहरा भी छाया रहता है। बारिश की वजह से शीतलहर ने खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों की समस्या और बढ़ा दी है।

तेजी से तापमान में गिरावट देखने की वजह से कई राज्यों और जिला प्रशसन स्कूलों का कुछ दिन अवकाश घोषित कर रहे है। सर्दी का कहर लगातार उत्तर भारत के कई अलग-अलग शहरों में छाया हुआ है। पहले की तुलना में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। दिन और रात के तापमान में ज्यादा कोई फर्क देखने को मिलता है। प्रशसन के जारी आदेश के मुताबिक, स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को ठण्ड के प्रकोप की वजह से 6 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

School Holidays: जिला प्रशासन ने किया अवकाश का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगी अब स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

6 जनवरी तक जिलें के सभी स्कूल बंद रहेंगे। क्यूंकि निरंतर बढ़ रही सर्द हवाओं और ठिठुरन की वजह से बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से प्रशसन ने यह फैसला लिया है। स्कूलों में अवकाश का यह निर्णय गौतम बुध नगर जिला प्रशासन के द्वारा लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने यह आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक सभी अचूल बंद रहेंगे और 7 को रविवार होने की वजह से, स्कूल अब 8 जनवरी को ही खुलेंगे।