स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले! 119 दिन की मिलेंगी छुट्टियां, सिर्फ इतने दिन ही होगी पढ़ाई, जारी हुआ नया कैलेंडर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 1, 2025
School Holiday

2025 UP School Holiday List : 2025 के नए साल का आगाज होते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों के लिए नया हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार बच्चों को पहले से ज्यादा छुट्टियां मिलने वाली हैं, जो उनके लिए एक बड़ी राहत की बात है।

119 दिन की मिलेंगी छुट्टियां

यूपी के स्कूलों में इस साल बच्चों को 119 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। इसका मतलब है कि उन्हें 246 दिन ही स्कूल आना पड़ेगा। इनमें से 12 दिन बोर्ड परीक्षा के लिए रिजर्व हैं। ये छुट्टियां रविवार के साथ मिलाकर दी जा रही हैं, जिससे बच्चों को और भी ज्यादा आराम मिलेगा।

विशेष छुट्टियां और महिला शिक्षिकाओं के लिए विशेष राहत

इस साल कैलेंडर में एक और खास बात यह है कि बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी भी दी जाएगी, जिससे छुट्टियों की संख्या पिछले साल से एक दिन ज्यादा हो गई है। इसके अलावा, करवा चौथ, हरियाली तीज, हरितालिक तीज, ललई छठ जैसी छुट्टियां भी महिला शिक्षिकाओं को दी जाएंगी, ताकि उन्हें इन खास दिनों में आराम मिल सके।

स्कूल प्रिंसिपल को मिलेगा विशेष अधिकार

इस वर्ष, माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल को विशेषाधिकार दिया गया है कि वह तीन दिन अपनी मर्जी से छुट्टी दे सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई राष्ट्रीय या स्मृति दिवस के मौके पर छुट्टी होती है, तो उसका कार्यक्रम अगले दिन आयोजित किया जाएगा।

समर और विंटर वेकेशन

वहीं, 2025 के गर्मी की छुट्टियों का समय 21 मई से 31 जून तक निर्धारित किया गया है। हालांकि, सूर्य के तीव्र प्रभाव के कारण समर वेकेशन के दिनों को बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल, ठंड के मौसम को देखते हुए प्रदेश में पहले से ही विंटर वेकेशन चल रहे हैं, और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मौसम का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है।