School Holiday : 12वीं तक के छात्रों को राहत, 25 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी घोषित, कुल 52 दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

शिक्षकों को पहले की तरह स्कूल आना होगा। प्रदेश में ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं रायपुर बिलासपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 12वीं तक के छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके कारण मौसम विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए चार दिन का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसी बीच राज्य सरकार द्वारा भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री ने गर्मी को देखते हुए स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव राय की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

राज्य में गर्मी की छुट्टी की घोषणा 

इसके साथ ही शुक्रवार से राज्य में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

जिसके कारण राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय सभी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में अप्रैल महीने से ही गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए छात्रों के सुरक्षा की सुरक्षाके लिए सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।

25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं बच्चों को तेज धूप से बचने और भरपूर पानी पीने के साथ घर बनाने की सलाह दी गई है। बता दे कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 1 में से 16 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित की जाती थी लेकिन इस बार बढ़ती गर्मी और तपती धरती को देखते हुए 25 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी का निर्णय लिया गया है।

हालांकि शिक्षकों को पहले की तरह स्कूल आना होगा। प्रदेश में ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं रायपुर बिलासपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है लेकिन बच्चों के लिए 15 अप्रैल से छुट्टी की घोषणा की गई है। हालांकि यह आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।