Delhi: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को SC की फटकार, दिए ये आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 2, 2021

नई दिल्ली: देशभर में जहां कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. आज यानी गुरुवार को प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कल से सभी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. प्रदूषण बढ़ रहा है जिस कारण से ये निर्णय लिया गया. अगले आदेश तक के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे. इससे पहले सीजेआई एन वी रमण ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई कि आपने स्कूल नहीं बंद किए. छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं, अखबारों में आ रहा है. वहीं, आप सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करा रहे हैं और बच्चे स्कूल भेजे जा रहे हैं.”

वहीं, पीठ ने कहा, ‘बेचारे युवक बैनर पकड़े सड़क के बीच खड़े होते हैं, उनके स्वास्थ्य का ध्यान कौन रख रहा है? हमें फिर से कहना होगा कि यह लोकलुभावन नारे के अलावा और क्या है?’