संजय राउत ने किया बड़ा दावा, अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस की सरकार

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 23, 2023

महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में इन दिनों हलचल मची हुई है। वहीं, ऐसे में यह खबर सामने आई है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें नेता ने बोला है कि शिंदे सरकार पर डेथ वारंट जारी हो गया है। आने वाले 15-20 दिनों के अंदर महाराष्ट्र में शिंदे की सरकार गिर जाएगी। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के गुट के बड़े नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारा दल कोर्ट के नोटिस के इंतजार में है और हमे आशा है कि हमे इंसाफ मिल जायेगा। बता दें कि नेता राउत आए दिन एकनाथ सरकार पर तीखे तंज कसते नजर आते रहे है। वहीं, इस बार उन्होंने शिंदे सरकार की उल्टी गिनती चालू होने का बयान दिया है।

आपको बता दें कि इन दिनों राज्यसभा सांसद संजय राउत सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का जिक्र कर रहे थे जिसमे एक में शिंदे गुट वाली शिवसेना के 16 एमएलए का अयोग्य होने की अपील है। इन 16 विधायकों ने उद्धव ठाकरे के गुट की पार्टी से बगावत की थी। वहीं, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की शिवसेना को यह उम्मीद है कि इन सभी विधायकों की मेंबरशिप रद्द हो जाएगी।

अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी सरकार

शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने यह दावा किया है कि शिंदे सरकार के 40 विधायकों की सरकार आने वाले 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी। सरकार का डेथ वारंट जारी कर दिया है। वहीं बस अब यह तय करना बाकी है कि इस पर सिग्नेचर कौन करेगा। वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले भी राउत फरवरी में शिंदे सरकार के गिरने का दावा कर चुके है। लेकिन, ऐसा कुछ भी नही हुआ था।

कौन होगा मुख्यमंत्री?

संजय राउत ने कुछ टाइम पहले अजीत पवार के एक बयान पर भी समर्थन देकर चौंकाया था। राउत ने कहा था कि कई साल से राजनीति में सक्रिय होने से अजीत सीएम बनने के योग्य है। पवार कई बार मंत्री बन चुके है। यहीं नही उनके नाम सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री बनने का कभी रिकॉर्ड दर्ज है।