कोरोना को लेकर साध्वी प्रज्ञा का अजीबोगरीब बयान, कहा- गौ मूत्र से नहीं हुआ कोरोना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 17, 2021

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में कोरोना को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि गौ मूत्र अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है। उन्होंने बताया है कि इससे कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने आगे बताया है कि मैं खुद भी गौ मूत्र अर्क लेती हूं।

इसकी वजह से मुझे कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ। उनकी मानें तो सभी लोगों को देशी गाय पालना चाहिए। बता दे, साध्वी ने आगे कहा है कि कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं। साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं।

ये लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं, उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता। अपराधियों को दंड देना ईश्वर का काम है। उन्होंने कहा है कि वह भोपाल में एक करोड़ पौधे लगवाएंगी। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पौधों को जीवन दिया जा सके।