भोपाल : उपचुनाव से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि खंडवा सीट पर टिकट को लेकर घमासान मच गया है। जिसको लेकर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि खंडवा सीट से मेरी पत्नी जयश्री का ही टिकट फाइनल होगा। कांग्रेस से जयश्री को ही टिकट मिलेगा। अरुण यादव का नाम तय होने पर शेरा ने कहा कि कहां से तय हो गया अरुण यादव का नाम ? क्या बी फार्म मिल गया उन्हें ? आम आदमी की सुनेंगे तो सिर्फ जयश्री का ही नाम आएगा। टिकट कांग्रेस से सिर्फ हमें मिलेगा।
देशमध्य प्रदेश

खंडवा सीट पर टिकट को लेकर मचा घमासान, सामने आया निर्दलीय विधायक का बयान

By Ayushi JainPublished On: September 30, 2021
