“खतरों के खिलाड़ी -11” का हिस्सा नहीं होगी रुबीना, जाने क्या है वजह?

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 1, 2021

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जिन्होंने हालही में टेलीविज़न के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। ऐसा पहले भी हुआ है जब रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट कलर्स के ही सबसे चहिते शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आते है, ऐसे में ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबिना दिलैक को लेकर भी चर्चाएं सामने आ रही थी की अब रुबीना भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन 11 का हिस्सा होगी।

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को लेकर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में शामिल होने की बात सामने आई है, बिग बॉस की विजेता एक्ट्रेस रुबीना को कर्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा है, स्टंट पर आधारित इस रियलिटी शो में अभी तक किसी भी नाम के कन्फर्म नहीं हुआ है, और एक्ट्रेस रुबीना ने भी शो में शामिल न होने की इच्छा जाहिर की है।

दरसल टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अभी कुछ समय पहले ही कलर्स चैनल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं थी और यह पर भी उनके फैंस ने कई सवाल किये जिनमे एक सवाल उनके पुराने शो ‘शक्तिः अस्तित्व के अहसास की’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को लेकर था इसका जवाब देते हुए रुबीना ने ये साफ़ कर दिया कि इस साल वह खतरों के खिलाड़ी 11 में नहीं आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने शक्ति सीरियल साइन कर लिया है।