RGPV में 22 जून से शुरू होगी स्‍नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 7, 2021
exam

राजधानी भोपाल में स्‍थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय RGPV द्वारा आज राज्य शासन के निर्देशानुसार परीक्षाओं की संशोधित तारीख हाल ही में घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रभात पटेल के मुताबिक संशोधित परीक्षा की तारीख के अनुसार बीई, बीटेक, बीफार्मा के अंतिम सेमेस्टर की सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 22 से 30 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा अन्य सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स और बचे हुए सेमेस्टर की सैद्धान्तिक परीक्षाएं अभी भी ऑनलाइन मोड़ में की जाएगी। ये परीक्षा 1 से 20 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए समय-सारणी शीघ्र ही जारी की जाएगी। स्नातक के विद्यार्थियों की जो सैद्धान्तिक परीक्षाएं 22 जून से आयोजित होंगी, उनके लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदनों की तिथि जो पहले 5 जून थी, इसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थी घर बैठकर या आरजीपीवी के संबद्ध संस्थानों में जाकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।