बदला अभी बाकी है! पुलवामा (Pulwama) हमले में शामिल थे 19 आतंकी, 3 पाकिस्तानी सहित 4 अभी भी फरार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 14, 2023
Pulwama attack

पुलवामा। 14 फरवरी 2019 का दिन कोई नहीं भूल सकता, क्योंकि इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बहुत बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था और इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

Also Read – Breaking News : BBC के दफ्तर में दिल्ली से मुंबई तक आयकर विभाग का छापा, सील किए गए ऑफिस, स्टाफ के फोन जब्त

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा हमले (Pulwama attack) में शामिल 19 आतंकवादियों में से आठ मारे जा चुके हैं, 7 गिरफ्तार किए गए हैं और चार अन्य अब भी फरार हैं। पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की आज चौथी बरसी है। आज भी देश उन्हें याद करता है। प्रयागराज के महेश कुमार यादव पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। पत्नी संजू की नजरों से वो दिन आज भी नहीं हटा। दोनों बेटे आर्मी में जाना चाहते है। एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के 7-8 लोकल टेररिस्ट अभी बचे हुए हैं।

पुलवामा हमले (Pulwama attack) में शामिल चार अन्य आतंकवादियों में 3 पाकिस्तानी शामिल हैं। भले ही बालाकोट कैंप में पल रहे आतंकियों को भारतीय वायुसेना ने मौत के घाट उतार दिया हो, लेकिन अभी भी पुलवामा आतंकी हमला कर के 40 सीआरपीएफ जवानों को शहीद करने वाले कई गुनहगार खुलेआम घूम रहे हैं।

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा कि, कश्मीर में 37 आतंकवादी सक्रिय हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, विजय कुमार मंगलवार को पुलवामा के लेथपोरा में शहीद स्मारक स्थल पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ये जानकारी दी।

Also Read – MP के सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज जा रही बस पेड से टकराकर पलटी, 20 से ज्यादा यात्री घायल