MP

उत्तराखंड में महीनों बाद लौटी रौनक, भीड़ को लेकर पुलिस नहीं है तैयार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 7, 2020

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोजमर्रा की जिंदगी अस्तव्यस्त हो गई थी। हालांकि अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर दौड़ती नजर आ रही है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य में आने वाले पर्यटकों को राहत दी गई है। करीब सात महीनों बाद पहले जैसी स्थिति नजर आ रही है। यही वजह है कि उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

बता दे कि, मसूरी, धनोल्टी, चकराता या फिर नैनीताल राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों पर अब बाहर से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गयी है। साथ ही कोरोनाकाल के चलते अब बाहर से आने वाले पर्यटकों के कारण राज्य में रौनक लौट आयी है। वहीं, कोरोना ने अभी भी पूरी तरह से राज्य से हटा नहीं है। यही वजह है कि पुलिस अफसरों को भी आने वाले पर्यटकों से दो-चार होना पड़ रहा है। वही, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को लेकर भी पुलिस ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है।

उत्तराखंड में महीनों बाद लौटी रौनक, भीड़ को लेकर पुलिस नहीं है तैयार

साथ ही, पुलिस का कहना है कि, राज्य सरकार की ओर से राहत दी गई है। लेकिन, पर्यटकों के लिए कोविड-19 के नियम बनाए गए हैं। साथ ही पर्यटकों के लिए को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने नियम लागू किए गए हैं।