सालों पुरानी परंपरा कोरोना ने तोड़ी, नहीं निकलेगी रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : श्री रणजीत हनुमान मंदिर में अष्टमी के अवसर पर निकलने वाली प्रभात फेरी इस बार कोविड महामारी के कारण नहीं निकलेगी। SDM राऊ एवं मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री सुनील झा ने बताया है कि इस बार प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण के भीतर ही प्रतीकात्मक रूप से सम्पन्न कराई जाएगी।

गौरतलब है कि इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित रणजीत हनुमान मंदिर की आभा अपने आप में एक अलग ही इतिहास समेटे हुए हैं यहां पर राजा महाराजा द्वारा कई वर्षों से पूजा की जाती थी जिसको लेकर शहर ने अपने इतिहास को समेटे हुए श्री रणजीत हनुमान मंदिर में अभी भी भव्य आरती व पूजा का आयोजन किया जाता है हर वर्ष रंजीत हनुमान मंदिर में कई आयोजन किए जाते हैं।