नेशनल अवॉर्ड में आलिया भट्ट ने चुराई लाइमलाइट, रणबीर कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सुर्खियों में बनी हुई है। आज यानी 17 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके चलते देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया।

शादी के जोड़े में नेशनल अवार्ड लेने पहुंची आलिया भट्ट

आपको बता दें, आलिया भट्ट के सुर्खियों में रहने की कई वजह है। जिसमें से पहली वजह यह है कि आलिया भट्ट अपनी शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवार्ड लेने पहुंची। दूसरा आलिया भट्ट को इस समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल, आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है।

नेशनल अवॉर्ड में आलिया भट्ट ने चुराई लाइमलाइट, रणबीर कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

इन सितारों ने जताया आभार

नेशनल अवार्ड के मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन, वहीदा रहमान और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स को फिल्मों का अवार्ड मिला। इस दौरान स्टार्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक तरफ आलिया भट्ट ने फिल्म के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली को शुक्रिया कहा तो वही, वहीदा रहमान ने भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड पाने पर आभार व्यक्त किया।

रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया को किया कैप्चर

जब आलिया भट्ट स्टेज पर अपना नेशनल अवार्ड लेने पहुंची। तब ऑडियंस के साथ बैठे उनके पति रणबीर कपूर ने मोबाइल से अपनी पत्नी की वीडियो बनाई। आलिया भट्ट को सम्मान मिलने की खुशी रणबीर कपूर के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। आलिया भट्ट पारंपरिक साड़ी पहनकर नेशनल अवार्ड लेते हुए बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।