MP

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के लिए इस जेल के कैदी बना रहे रंग बिरंगी कालीन, जानें क्या है खास

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 30, 2023

Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। अयोध्या के राम मंदिर में भदोही जिले के कारागार में प्रभु राम, माता सीता और महाबली हनुमान बजरंग बली के आकृति को रंग बिरंगी कालीन पर बनाने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है।

जेल के कैदी इस कार्य को बड़ी उत्सुकता और तेजी के साथ कर रहे है। बता दें ताने बाने के शहर में ये काम होने के बाद मिल का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में इसका सीधा फायदा जनपद को होना है। इस काम को कारागार के अंदर कैदियों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से उनके हाथों से निर्मित किया जा रहा है।

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के लिए इस जेल के कैदी बना रहे रंग बिरंगी कालीन, जानें क्या है खास

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें IAS गौरांग राठी के पहल पर भगवान श्रीराम की हाथों में धनुष बाण लिए और महावीर हनुमान जी की शंखनाद करते हुए आकृति को कालीन पर उकेर बनाया जा रहा है जिसे मंदिर प्रांगण के दीवारों पर लगाया जाएगा।

मंदिर में कालीन लगना सौभाग्य की बात

भदौही की जेल में बंद कैदी अनुराग दूबे ने बताया की दादा परदादा के जमाने से सुनते आ रहे है की अयोध्या में मंदिर बनेगा लेकिन पुरखों के मरणोपरांत भी मंदिर नही बना और अब जब मंदिर बन रहा है बड़ा अच्छा लग रहा है। हमारे पूरे परिवार के लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है।